एटा, अक्टूबर 17 -- ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के गांव बिल्सड़ में खोदाई के दौरान पुरातत्व विभाग को गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिल चुके हैं। पुरावशेष का पता चला है, वह अब तक गुप्तकाल का मिला सिर्फ तीसरा मंदिर है। मंदिर की चार सीढ़ियां, खंभे और चबूतरा में से दो खंभे ऐसे हैं, जिन पर मानव आकृति बनी हुई थी। इसके अतिरिक्त शंख लिपि में लिखा एक शिलालेख भी मिला है। बताया जा रहा है कि यह अवशेष और शिलालेख पांचवी शताब्दी के आस पास का है। विशेषज्ञ कहते हैं कि 'गुप्त शासक पहले थे। इन्होंने ब्राह्मणों, बौद्ध और जैन अनुयायियों के लिए संरचनात्मक मंदिरों का निर्माण कराया था। इससे पहले सिर्फ चट्टानों को काटकर मंदिर बनाए जाते थे।' ग्रामीण बताते हैं कि जहां ये गुप्त कालीन अवशेष मिले हैं, वहां आल्हा-ऊदल की लड़ाई भी हुई थी। पुरातत्व विभाग ने बताया था कि इन गुप्त कालीन...