देवघर, सितम्बर 29 -- सारठ। प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में रविवार शाम को षष्ठी तिथि के अवसर पर बिल्व वृक्ष की पूजा के साथ मां दुर्गा को आमंत्रण दिया गया। इस दौरान सारठ पुराना बाजार स्थित दुर्गा मंदिर , राम जानकी मंदिर , गोपिबान्ध, बामनगामा, कुकराहा, तलझारी, डुमरिया, सबेजोर समेत अन्य गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में बिल्व वृक्ष के पास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना कर माता को आमंत्रण दिया गया। बताया गया कि विल्व वृक्ष पूजन के बाद उक्त पेड़ में लगे एक साथ जोड़ा बेल को विधिवत पूजा अर्चना कर उसे नवपत्रिका के साथ बड़ी दुर्गा मां व बेलबरणी मां की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं सोमवार को अहले सुबह मंदिर के आसपास के नदियों व जलाशयों में माता का महास्नान के साथ डोली के माध्यम से नवपत्रिका का मंदिर में प्रवेश किया जाएगा। नवप...