बुलंदशहर, मई 31 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला सरायधारी में बिल्ली के गायब होने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। बिल्ली लापता होने के बाद पड़ोसी परिवार पर शक जताते हुए बिल्ली मालिक ने परिजनों एवं साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित पक्ष के छह लोग घायल हो गए। एक घायल को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। नगर पुलिस ने 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला सरायधारी निवासी फरमान पुत्र बाबू ने तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोसी रिजवान की पालतू बिल्ली तीन दिन पहले लापता हो गई थी। आरोप है कि बिल्ली गायब होने को लेकर 29 मई की रात को आरोपी रिजवान ने वसीम, शाहरुख, सुहैल, फारुख, आसिफ, अनस, मोटा सलमान, जावेद, समीर, मोटानी आदि के साथ उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। पीड़ित...