नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- केरल के त्रिशूर जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक शख्स ने सड़क के बीच फंसी एक बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। मरने वाले की पहचान 44 साल के सिजो के रूप में हुई है, जो मंगलवार रात अपने कुत्तों के लिए मांस का स्क्रैप खरीदकर घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, जैसे ही सिजो ने बीच सड़क में बिल्ली के बच्चे को देखा, वो बिना कुछ सोचे-समझे बाइक से उतरकर उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक के बाद कार ने भी मारी टक्कर हादसे के कुछ सेकेंड बाद ही सामने से आ रही एक कार ने भी उन्हें टक्कर मारी। घायल सिजो को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में ...