बलिया, फरवरी 13 -- बिल्थरारोड। नगर क्षेत्र और बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर इन दिनों काले और लाल बंदरों का आतंक ज्यादा बढ़ गया है। बंदरों के हमले से अभी तक स्टेशन पर कितने ही यात्री जख्मी होकर अपना-अपना इलाज करवा रहे हैं। नगर में बंदरों के प्रतिदिन के आतंक से लोग छतों पर जाने से परहेज करने लगे है। खासकर महिलाएं भयभीत रहती है तथा छतों पर धूप में कोई खुला सामान रखना तक बंद कर दिए हैं, वहीं बंदरों के दौड़ाने से छत से गिरकर लोगों के घायल होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उधर, रेलवे स्टेशन सहित प्रांगण में बंदरों का आतंक चरम पर है। स्टेशन पर अभी तक दर्जनों यात्रियों को दौड़ाने अथवा काट लेने की घटना हो चुकी है। रात में भी बंदर स्टेशन पर उत्पात मचाते रहते हैं।प्लेटफॉर्म या ओवरब्रिज पर यात्रियों के खाने-पीने के सामानों को लेकर बंदर भाग जाते हैं तथा प्रति...