बलिया, अप्रैल 14 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। निकाय चुनाव के बाद पहली बार बेल्थरारोड पहुंचे प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का रविवार की देर रात पूर्व मंत्री छट्ठू राम, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने स्वागत किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने मंत्री को नगर में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन नया नाला निर्माण के लिए ज्ञापन दिया। नगर में स्थित सरकारी पोखरों के सुंदरीकरण और विभिन्न वार्डों में सड़क व नाली निर्माण की भी मांग की। मंत्री ने प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान सभासदों ने यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी की मांग की। इसपर मंत्री ने उचित कार्रवाई को कहा। मौके पर राममनोहर गांधी, परवेज हमजा, रमेश मद्धेशिया, दिनेश्वर सिंह, राजेश वर्मा, मनोज प्यारे, अरुण तिवारी, दिलीप सिंह रा...