बलिया, फरवरी 15 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र और बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर काले व लाल बंदरों का आतंक चरम पर है। बंदरों के हमले से अभी तक स्टेशन पर कितने ही यात्री जख्मी होकर अपना-अपना इलाज करवा रहे हैं। नगर में बंदरों के प्रतिदिन के आतंक से घरों की महिलाएं भयभीत रहती हैं। बंदरों के दौड़ाने से छत से गिरकर लोगों के घायल होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उधर रेलवे स्टेशन सहित पूरे परिसर में भी बंदरों का खौफ है। स्टेशन पर अभी तक दर्जनों यात्रियों को दौड़ाने अथवा काट लेने की घटना हो चुकी है। नगर के हर क्षेत्र में लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। नगर के चौकियां मोड मार्ग पर शनिवार को बंदर के बाइक के सामने अचानक आ जाने से युवक बाइक से गिर गया, जिससे युवक की टक्कर एक चार पहिया वाहन से हो गई और युवक की जान चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...