हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरसl आगरा अलीगढ़ बाईपास रोड इगलास चौराहा के निकट बिल्डिंग मैटेरियल के गोदाम को बदमाशों ने निशाना बनायाl यहां से बदमाश ताला तोड़कर जनरेटर का ऑल्टीनेटर व सीमेंट के बोरे पार कर ले गएl सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैl कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के ज्ञानगढ़ बगीची निवासी राहुल शर्मा की श्री बांके बिहारी बिल्डिंग मटेरियल के नाम से बाईपास रोड इगलास चौराहा पर दुकान हैl पास में ही बिल्डिंग मैटेरियल का गोदाम भी हैl रात को बदमाशों ने गोदाम का ताला तोड़ा और यहां से दो जनरेटर के दो ऑल्टीनेटर और 73 बोरा सीमेंट चोरी कर ले गएl इस बात की जानकारी राहुल शर्मा को सुबह मौके पर पहुंचने पर हुईl गोदाम का ताला टूटा देख उनके छोड़ गएl इसकी सूचना पुलिस को दीl यहां पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कीl यहां पर वर्...