हापुड़, जनवरी 30 -- बेहद गोपनीय ढंग में आई जीएसटी विभाग की टीम ने बिल्डिंग मेटीरियल की दुकान में छापा मारकर काफी देर तक गहनता से जांच पड़ताल करते हुए बिक्री और स्टॉक से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले। अति व्यस्तम गढ़ चौपला के मेरठ रोड पर संचालित हो रही बिल्डिंग मेटीरियल की दुकान पर गुरुवार की दोपहर को जीएसटी विभाग की टीम बेहद गोपनीय ढंग में पहुंची। जिसने दुकान में पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए फिर काफी देर तक जांच पड़ताल करने में व्यस्त हो गई। इस दौरान जीएसटी विभाग की टीम ने बिक्री और स्टॉक संबंधी दस्तावेज भी खंगाले। टीम में शामिल सदस्यों से छापामारी को लेकर पूछताछ करने का हरसंभव प्रयास किया गया, परंतु किसी भी सदस्य ने इस संबंध में कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। कुछ देर के बाद टीम दुकान से रवाना हो गई। -छापामारी की खबर से व्यापा...