अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ जंक्शन पर सिटी साइड बने नया भवन वाकई किसी वारदात को दे सकता है। क्योंकि भवन में बंदर मरकर कंकाल हो गया है। अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी है। हिन्दुस्तान अखबार ने सोमवार रात किए पड़ताल में बताया था कि सुरक्षा व्यवस्था न होने कारण रेलवे का नया भवन वारदात को दे रहा है। मंगलवार को हिन्दुस्तान टीम ने भवन की पड़ताल की। भवन में प्रवेश और निकास द्वार गेट नहीं होने के कारण आर-पार खुला हुआ है। जिससे यात्री प्लेटफार्म नंबर सात की ओर बढ़ते हुए नजर आए। भवन के कोने में रेलवे सुरक्षा बल की हेल्प डेस्क स्थापित है। जहां कोई सुरक्षा कर्मी उपस्थित नहीं था। टीम ने आगे बढ़ते ऊपर बने भवन में पहुंची। जहां पहले तल पर सफाई नजर आई। पर उसके ऊपर बने भवन में कोई साफ सफाई व्यवस्था नजर नहीं आई। भवन के फर्श मिट्...