हाथरस, अगस्त 1 -- सासनी, संवाददाता। सासनी-लहौर्रा रोड स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से अज्ञात चोर हजारों का सामान चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत दुकान स्वामी ने कोतवाली में पुलिस से की है। शुक्रवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए पीएन गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी सासनी ने कहा है कि लहौर्रा रोड पर उसकी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। रात्रि में अज्ञात चोर ताला तोडकर दुकान में प्रवेश कर गये और वहां रखा एक सोलर इनवर्टर, चार बैटरी बड़ी, तथा नगदी चोरी कर ले गये। सुबह दुकान स्वामी जब दुकान खोलने आया तो पता चला सामान के साथ रुपये भी नदारद थे। दुकानदार ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...