कानपुर, जून 24 -- कानपुर, संवाददाता। कोहना में बिल्डिंग को तोड़ने के दौरान मजदूर की गिरने से मौत हो गई। पति की मौत की जानकारी मिलते ही महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्वरुप नगर निवासी अनिल गुप्ता की आर्य नगर में एक पुरानी बिल्डिंग है। जिसे वह तुड़वा रहे हैं। मगंलवार को बिल्डिंग का पिलर तोड़ते समय पुराना कानपुर रानी का बगीचा निवासी 38 वर्षीय मजदूर नीरज कुमार अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। आनन-फानन में साथ कर्मचारी उसे घायल अवस्था में हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया। नीरज की पत्नी व दो बच्चे हैं। थाना प्रभारी कोहना ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...