लखनऊ, जून 7 -- विभूतिखंड कोतवली में एलडीए के अवर अभियंता ने अवैध निर्माण कराए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। कुछ वक्त पूर्व ही नियमों की अनदेखी किए जाने पर बिल्डिंग को सील किया गया था, जिसे बिल्डर ने तोड़ दिया। अवर अभियंता राम चौहान ने पुलिस को बताया कि विभूतिखंड में प्लाट संख्या 98 और 99 को 22 अप्रैल को सील किया गया था। बिल्डर विनय सिंह ने सीलिंग की कार्रवाई का विरोध किया था, जिसका मामला एलडीए में विचाराधीन है। आरोप है कि बिल्डर विनय सिंह ने एलडीए की लगाई सील को तोड़ कर दोबारा से निर्माण शुरू करा दिया। अधिकतर रात और अवकाश के दिनों में काम पूरा कराया गया। यह आरोप लगाते हुए अवर अभियंता ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...