सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- सहारनपुर आर्किटेक्ट एंड इंजीनियर संगठन के तत्वावधान में आयोजित नव चेतना 2 बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल एग्जिबिशन एवं कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें आईआईटी रुड़की, सीएसआईआर एवं सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों ने भवन निर्माण के साथ-साथ परिवर्तित जलवायु और भूकंपरोधी निर्माण पर विशेष गुणवत्ता परख कार्य किए जाने को प्रेरित किया। अंबाला रोड पर हुई कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि योग गुरु पदमश्री भारत भूषण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आर्किटेक्ट और इंजीनियर सृजन का काम करते हैं। सहारनपुर विकास प्राधिकरण सचिव विजय शुक्ला, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण लाल अरोड़ा समाजसेवी विश्वजीत सिंह पुंडीर, पशु चिकित्सक संदीप कुमार, सीआईएस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी...