जयपुर, मई 15 -- शहर के आशागंज इलाके में बुधवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग ने तांडव मचाया। शॉर्ट सर्किट से फैली आग में 200 से ज्यादा कूलर, एसी और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना ने न सिर्फ व्यापारियों को झकझोर दिया, बल्कि अजमेर नगर निगम की लापरवाही भी उजागर कर दी। मौके पर पहुंचीं अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल का गुस्सा निगम अफसरों पर फूट पड़ा। उन्होंने निगम की एक्सईएन आकांक्षा को बीच सड़क पर फटकारते हुए कहा- "जब सब जल जाता है, तब तू थप्पड़ मारने आती है? इतनी बिल्डिंगों में फायर एनओसी है भी या नहीं, मालूम है तुझे?" वायरल वीडियो में विधायक का गुस्सा साफ झलकता है। एक्सईएन की सफाई पर भदेल ने चुभता जवाब दिया- "जब आग लग गई, नुकसान हो गया, तब तुझे कार्रवाई याद आई? ये बिल्डिंग आज की बनी हुई है क्या?" उन्होंने निगम अफसरों को जमकर ...