वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित मेगा स्कूल इनोवेशन कार्यक्रम बिल्डाथॉन-25 में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बरेका के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्धघाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया। विद्यालय के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रेयश प्रजापति और उनके साथियों ने 'स्मार्ट क्लास फॉर लो अचीवर्स स्टूडेंट्स नामक प्रोजेक्ट तैयार किया। जिसका उद्देश्य कमजोर छात्रों के लिए शिक्षण को रोचक और प्रभावी बनाना है। उन्नत पटेल और उनके साथियों ने 'एडु बडी प्रोजेक्ट तैयार किया जो छात्रों के लिए एक डिजिटल साथी के रूप में कार्य करेगा और उनके अध्ययन में सहायता देग...