रांची, जुलाई 21 -- रांची के बिल्डर और जमीन कारोबारी अभय सिंह से अलकुशा मोड़ में 65 लाख रुपए की डकैती में एसआईटी ने बिहार के लखीसराय से छोटू पाठक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि डकैती में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व 65 लाख रुपयों की बरामदगी के लिए बिहार, बंगाल व झारखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इधर चास मुख्यालाय पुलिस ने अभय सिंह के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 101/25 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 309(4) समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद ये कारवाई की गई। प्राथमिकी के अनुसार घटना में गिरफ्तार आरोपी के बाद अब छह वर्दीधारी समेत नौ लोगों की तलाश है। बिल्डर के अनुसार उन्हें धनबाद में जमीन चाहिए था। इस संबंध में किशनगंज के मित्र जय सिंह के जरिए मोतिहारी निवासी छोटू पाठक से संपर...