नोएडा, अक्टूबर 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। एसटीएफ नोएडा की टीम ने दिल्ली-एनसीआर के कारोबारियों के खिलाफ झूठी शिकायतें कर उनसे रंगदारी मांगने के मामले में फरार एक आरोपी राजीव शर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके तीन साथियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाले राजीव की गिरफ्तारी दिल्ली के पहाड़गंज स्थित होटल से हुई। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो उद्यमियों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ विभिन्न विभागों में झूठी शिकायतें करता है। शिकायत के आधार पर ही खबरें प्रसारित करवाता है। ऐसा कारोबारियों को परेशान करने और उनकी छवि धूमिल करने के लिए किया जाता है। राहत देने के नाम कारोबारियों से करोड़ों रुपये की रंगदार...