नोएडा, जुलाई 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इरोस संपूर्ण सोसाइटी के लोगों ने रविवार को बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बिल्डर प्रबंधन के सेल्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सेल्स हेड बाबिश कुमार को बिल्डर के नाम का ज्ञापन भी सौंपा। लोगों का कहना है कि अगर अगले शुक्रवार तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सेल्स ऑफिस पर ताला लगाकर आमरण अनशन किया जाएगा। सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक शर्मा ने बताया कि परिसर में हजारों परिवार रह रहे हैं, लेकिन लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक ठीक से नहीं मिल रही है। सोसाइटी में बिजली की समस्या इस समय लोगों को सबसे अधिक परेशान कर रही है। आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। साथ ही, डीजी की सप्लाई भी लोगों के घरों में सही से नहीं दी जाती है। बिल्डर प्रबंधन द्वारा...