मुरादाबाद, फरवरी 27 -- -पाकबड़ा में शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनवाकर 44.35 लाख रुपये नहीं देने का आरोप मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाकबड़ा थाना पुलिस ने आकाश ग्रुप के एमडी महेश चंद्र अग्रवाल, रियल स्टेट कारोबारी, इंजीनियर समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है। यह मुकदमा मैनाठेर क्षेत्र निवासी ठेकेदार की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर हमीर निवासी शाहिद और मूंढापांडे क्षेत्र के गांव समदा दलपतपुर निवासी सनी ने डीआईजी को शिकायती पत्र दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि दोनों ने पाकबड़ा में आकाश शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण ठेके पर कराया था। काम कराने के लिए 7,297,619 लाख रुपये तय हुए थे, लेकिन कॉम्पलेक्स बनवाने वालों ने 47 लाख 6 हजार 500 रुपये का भुगतान किया। लेबर चार्ज के 25...