नोएडा, दिसम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिल्डर द्वारा तय समय पर दुकान पर कब्जा नहीं देने के मामले में पीड़ित निवेशक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बिल्डर के निदेशक और सेल्स कर्मचारी समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित निवेशक सहदेव सिंह ने न्यायालय को बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बिल्डर के प्रोजेक्ट में ऑफिस स्पेस के लिए दुकान बुक करवाई थी। पीड़ित ने बिल्डर के कहने पर 17 लाख 11 हजार रुपये का भुगतान किया था। पीड़ित का आरोप है कि तय समय के बावजूद दुकान पर कब्जा नहीं दिया गया। पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ गाली-गलौज कर धमकी दी गई। पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।...