देहरादून, नवम्बर 23 -- देहरादून के नामी बिल्डर सतेंद्र साहनी उर्फ बाबा साहनी की आत्महत्या के हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने गुप्ता बंधुओं को क्लीन चिट दे दी है। दक्षिण अफ्रीका के चर्चित गुप्ता बंधु-अजय कुमार गुप्ता व उनके बहनोई अनिल कुमार गुप्ता पर धोखाधड़ी व जबरन वसूली के आरोप खारिज कर दिए गए हैं। पुलिस ने कोर्ट में केस की क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। बाबा साहनी ने गतवर्ष 24 मई को सहस्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ एस्टेट की आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित करते हुए लिख गए इस नोट में अजय-अनिल पर ब्लैकमेलिंग तथा धमकी देने के आरोप लगाए गए थे। साहनी के बेटे रणबीर सिंह की तरफ से दर्ज कराए केस के अनुसार गुप्ता बंधु, दो प्रोजेक्ट अपने ना...