नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- घर खरीदने वालों को धोखा देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डरों और बैंकों के बीच 'अवैध गठजोड़' से जुड़े 6 और मामलों में सीबीआई को एफआईआर दर्ज कर जांच करने की अनुमति दे दी है। ये दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, मोहाली और प्रयागराज के हैं।क्या है पूरा मामला? यह पूरा मामला सबवेंशन स्कीम से जुड़ा है। इस स्कीम के तहत, बैंक बिल्डर को सीधे फ्लैट का पैसा देते हैं और फ्लैट खरीदारों को तब तक EMI नहीं भरनी पड़ती, जब तक कि उन्हें फ्लैट का कब्जा नहीं मिल जाता। लेकिन कई बिल्डर इस नियम का उल्लंघन कर रहे थे। बिल्डरों ने EMI देना बंद कर दिया, जिसके बाद बैंक घर खरीदारों से EMI की मांग करने लगे। दिल्ली-एनसीआर के 1,200 से ज्यादा घर खरीदारों ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ स...