मेरठ, जून 21 -- गंगानगर। बिल्डर दीपक त्यागी पर हुए हमले में पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर हमला कराया था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कुछ आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गंगाधाम सी ब्लॉक निवासी दीपक त्यागी बिल्डर हैं। तीन दिन पहले रात के समय वह घर से जाने के लिए स्कोर्पियो में बैठे थे। इसी बीच दूसरी कार में सवार होकर आए युवकों ने उन्हें कार से खींचकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह बाल-बाल बचे। वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। गोली के छर्रे लगने से दीपक के चेहरे व गले में चोट और एक पैर में फ्रेक्चर व...