हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- कोटाबाग। कोटाबाग क्षेत्र में एक बिल्डर की ओर से राजस्व की जमीन पर निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए ज्येष्ठ प्रमुख गीता तिवारी व पूर्व प्रधान उमेश तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने अवैध निर्माणों पर रोक लगाए जाने मांग की है। आरोप लगाया कि ग्राम सेल्सिया में बिल्डर सरकारी और बेनाप भूमि पर कब्जा कर बिना स्वीकृत नक्शे के बहुमंजिला इमारत बना रहा है और बिल्डर ने नाले पर अवैध रूप से रास्ता भी बना लिया है। उक्त बिल्डिंग में बिना अनुमति के बोरिंग भी की जा रही। ग्रामीणों ने एसडीएम से उक्त भूमि और उसके प्रपत्रों की जांच की मांग की। साथ ही नाले में अतिक्रमण को हटाने की मांग की। एसडीएम परितोष वर्मा ने कहा कि सरकारी भूमि में अवैध कब्जे की शिकायत आयी है। कमेटी गठित कर जांच की जा...