नोएडा, अगस्त 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अधिवक्ता ने बिल्डर पर मॉल में दुकान बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बिल्डर के फाउंडर चेयरमैन समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तिलपता गांव के रहने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने न्यायालय को बताया कि उन्होंने करीब नौ साल पहले शहर के एक मॉल में दो दुकानें बुक करवाईं थीं। बुकिंग के दौरान ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन रोहताश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल, कॉमर्शियल हेड प्रकाश जोशी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनीत गोयल, प्रोजेक्ट मार्केटिंग सेल्समैन विजय अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने उन्हें 15 वर्षों तक दुकानों का किराया देने का वादा किया था। वादे के बावजूद उन्हें किराया नहीं मिला और धोखा...