गाज़ियाबाद, फरवरी 14 -- गाजियाबाद। राजनगर सेक्टर-दो निवासी व्यक्ति ने बिल्डर पर दुकान देने के नाम पर 50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक बिल्डर ने उनसे 50 लाख रुपये उधार लेकर अपने आवासीय प्रोजेक्ट में दुकान देने का वादा किया था। प्रोजेक्ट तैयार होने पर बिल्डर ने न तो दुकान दी और न ही उनकी रकम लौटाई। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली-मेरठ रोड स्थित गड़ी गुलधर निवासी धर्मेंद्र ने कोर्ट के आदेश पर राजनगर सेक्टर-दो निवासी पुष्पेंद्र रावत के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। धर्मेंद्र के मुताबिक वह खेतीबाड़ी करते हैं। पुष्पेंद्र रावत राजनगर एक्सटेंशन में एमआर होम्स हैरिटेज टॉवर काम्प्लेक्स नाम से ...