नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के सेल्स ऑफिस में बुधवार को कुछ लोगों और बिल्डर के कर्मचारियों के बीच धक्का मुक्की होने का मामला सामने आया था। इस दौरान इरोस ग्रुप के डायरेक्टर और अधिकारियों के साथ पहले से चल रही निर्धारित मीटिंग बाधित हो गई। जिसको देखते हुए इरोस ग्रुप ने लोगों को नोटिस जारी करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इरॉस संपूर्ण सोसाइटी में बुधवार को ग्रुप के डायरेक्टर मीटिंग करने के लिए आए थे। कुछ लोगों द्वारा उनसे मुलाकात करने का प्रयास किया गया है। इस दौरान सुरक्षाकर्मी और लोगों के बीच में धक्का मुख्य हुई। लोगों का आरोप है कि लिफ्ट का संचालन ठीक से नहीं होता है। पानी की समस्या आए दिन रहती है, जिसके कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इरोस ग्रुप के मीडिया प्रभारी का...