नोएडा, जुलाई 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिल्डर ने ग्रेनो वेस्ट स्थित आवासीय प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करने वाले खरीदार पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। बिल्डर का आरोप है कि आरोपी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर के प्रतिनिधि प्रशांत कुमार ने न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया था। प्रशांत कुमार ने न्यायालय को बताया कि बिल्डर की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों से दिल्ली के रहने वाले आरोपी रत्नेश की जान पहचान थी। इसका आरोपी ने फायदा उठाकर बिल्डर के एक प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कर दिया। आरोपी द्वारा फ्लैट बुकिंग के दौरान एक चेक दिया गया, लेकिन कंपनी के खाते में इसका भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी ने फ्लैट पर बैंक से लोन भी प...