मेरठ, अगस्त 17 -- उदय सिटी कॉलोनी में एक बिल्डर ने साथियों के साथ मिलकर दूसरे बिल्डर के साथ जमकर मारपीट की। बिल्डर ने पीड़ित को पिस्तौल से गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर थाना पल्लवपुरम में मुकदमा दर्ज किया गया है। डिफेंस एनक्लेव निवासी रविंद्र सिंह ने पुलिस को बताया उदय सिटी कॉलोनी में उनकी संपत्ति है, जिसमें कई प्लाट रविंद्र के पास हैं। क्वीसलैंड पार्क कॉलोनी निवासी बिल्डर अनिल चौधरी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रविंद्र की संपत्ति को अपनी बताकर फर्जी दस्तावेज बनवाकर बेच दी। रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया अनिल चौधरी ने दुल्हैड़ा चौहान गांव की चकरोड व पार्क पर अवैध कब्जा कर सरकारी जमीन पर उदयकुंज नाम से कॉलोनी काट दी। पास ही एक जमीन पर कब्जा कर उस पर कॉम्प्लेक्स निर्माण किया जा रहा है। रविंद्र ने अनिल को 14 अगस्त को अपने दफ्तर बातचीत ...