लखनऊ, नवम्बर 8 -- कृष्णानगर क्षेत्र के एक बिल्डर ने मुनाफे और फ्लैट देने का झांसा देकर परिवार का घर हड़प लिया है। घर से बेघर हुआ परिवार अब किराये के मकान में रहने के लिए मजबूर है। कृष्णा नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बिल्डर और ब्रोकर के खिलाफ धोखाड़ी, जालसाजी और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2022 में कृष्णानगर के मानस नगर, सिंधु नगर निवासी संजय कुमार और उनकी भाभी ने ब्रोकर अमित श्रीवास्तव के जरिए बिल्डर मुस्तफा और राकेश से एग्रीमेंट किया था। यह तय हुआ था कि उनका मकान तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। इसके बदले उन्हें एक फ्लैट और अन्य फ्लैट की बिक्री से मुनाफ भी दिया जाएगा। एग्रीमेंट के समय बिल्डर ने पांच लाख रुपए एडवांस दिए थे। संजय का आरोप है कि बिल्डर ने नक्शा पास करवाने के बहाने मकान के दस्तावेज ले लिए और फ...