नोएडा, जून 21 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-77 स्थित ग्रुप हाउसिंग की परियोजना के बिल्डर ने कुल बकाये में से 25 प्रतिशत राशि जमा कर दी। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर को 36 फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की अनुमति दे दी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-77 में एवीपी बिल्डटेक की परियोजना है। इस परियोजना में 544 फ्लैट हैं, जिसमें से 144 फ्लैट के लिए प्राधिकरण ने अधिभोग प्रमाण पत्र जारी कर रखा है। अब तक इस बिल्डर ने अमिताभकांत समिति की सिफारिशों से संबंधित राहत पैकेज को लेने के लिए सहमति देने के बावजूद रुपये जमा नहीं किए। अब बिल्डर ने कुल बकाया 48 में से 12 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। रुपये जमा करने के बाद प्राधिकरण ने बिल्डर को 36 फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की अनुमति जारी कर दी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अब इस परियोजन...