मथुरा, नवम्बर 13 -- वृंदावन के सुनरख स्थित हरे कृष्णा ऑर्चिड में हो चुकी सीलिंग की कार्रवाई के बाद अब ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। अवासीय कॉलोनी में चल रहे व्यावसायिक निर्माण अब ध्वस्त किए जाएंगे। खास बात यह है कि इन अवैध निर्माणों को बिल्डर को स्वयं ध्वस्त करना होगा, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। हरे कृष्णा ऑर्चिड के मामले में लंबे समय बाद कार्रवाई तब की गई, जब मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश आये। इस मामले में लोग कह रहे हैं कि कैसे बीते 10 साल में आवासीयय कालोनी में पार्किंग की जमीन पर आवासीय गतिविधियां (शादी-समारोह) रिसोर्ट की तरह चल रहे थे। यहां वर्ष में करीब एक सैंकड़ा शादी और अन्य समारोह होते रहे हैं। यहां के अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन ने आवसीय कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधियां होने की कई शिकायतें कीं,...