मेरठ, अक्टूबर 12 -- बागपत रोड निवासी एक बिल्डर को पिता-पुत्र ने अपने घर बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट की और 25 लाख रुपये की वसूली कर ली। वारदात के तीन दिन बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने पूर्व नौकर को हिरासत में लिया है। अशोका ग्रीन निवासी जितेंद्र वर्मा बिल्डर हैं। पहले वह सराफ का काम करते थे। उनके परिचित आकाश अग्रवाल है। शनिवार को टीपीनगर थाने पहुंचकर जितेंद्र ने बताया आठ अक्तूबर को आकाश ने कॉल कर बताया कि कनाडा से कुछ व्यापारी आए हैं। वह मेरठ में व्यापार करने को आपकी दुकान खरीदना चाहते हैं। आकाश ने उन्हें गुरुनानक नगर स्थित घर बुलाया। जितेंद्र नौकर आसिफ के साथ वहां पहुचे तो आरोप है आकाश ने आसिफ को घर भेजने को कहा। आसिफ के जाने के बाद आकाश, उसके बेटे अभिषेक और पूर्व नौकर जावेद ने उनसे मारपीट की। उनके मोबाइल से परिचित राहुल मित...