गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- मोदीनगर। मोदीपोन कॉलोनी में बिल्डर को बंधक बनाकर यातनाएं देने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना बीती 27 जुलाई की रात की है बीस दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। सुभाष विहार कॉलोनी में रहने वाले बिल्डर पवन कुमार ने बताया था कि कृष्णानगर कॉलोनी निवासी नितिन कुमार उनसे रंजिश रखता है। बीती 27 जुलाई को नितिन के साथी काव्यांश चौधरी उर्फ भोलू ने पवन को मोदीपोन कॉलोनी बुलाया था। आरोप है कि वहां नशे में धुत आठ आरोपियों ने पवन को बंधक बना लिया और हाथ-पैर बांधकर एक घंटे तक बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया था। आरोपियों ने घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पवन का आरोप है कि मोदीपोन चौकी और थाने में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। उच्चाधिकारियों से मदद मांगी। एसीप...