रुद्रपुर, जून 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार को प्रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बिल्डर सोसाइटी को सालों से हैंडओवर करने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही बरत रहा है। प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि वर्तमान में सोसाइटी की हालत बेहद खराब है। लिफ्टें जर्जर स्थिति में हैं। सीवर टैंक की कोई उचित निकासी की व्यवस्था नहीं है और गंदा पानी सीधे टावर की नींव में जा रहा है, जिससे इमारत की संरचना को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा लिफ्ट शाफ्ट्स में भी सीवर का पानी भर रहा है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह जर्जर हालत में है और उसका टैंक भी क्षतिग्रस्त स्थिति में है। सोसाइटी में बिजली के तार खुले में बिछे हुए...