मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के लकड़ीढाही में बुधवार सुबह तनातनी के बाद एक बिल्डर के बॉडीगार्ड ने पार्षद पति पर राइफल तान दी। इससे अफरातफरी मच गई और पार्षद पति ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बताया गया की बिल्डर सदर थाना के पताही मधुबनी इलाके के हैं। वह अपने बॉडीगार्ड और कुछ साथियों संग रोड-नाला की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों के बुलाने पर लकड़ीढाही पहुंचे थे। स्थानीय लोगों की समस्या देख और उनके कहने पर उधर से गुजर रहे मिट्टी लोड दो ट्रैक्टर को रोकवा कर सड़क पर लगे कीचड़ में मिट्टी गिरवा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पार्षद पति मौके पर पहुंचे। स्थानीय समस्या को लेकर बिल्डर और पार्षद पति के बीच बहस होने लगी। बिल्डर का एक समर्थक इसका वीडियो बनाने लगा तो पार्षद पति...