नोएडा, जुलाई 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी 2 स्थित कासा वुडस्टाक सोसाइटी के खरीदारों ने बिल्डर प्रबंधन से परेशान होकर रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी लोग नारीबाजी करते हुए सड़क पर उतर गए और उन्होंने रोड जाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक लोगों द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन सड़क बंद करके किया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। गोविंद दीक्षित, मुकेश, राजेश ने बताया कि परिसर में सैकड़ो परिवार रहते हैं, जिन्हें मूलभूत सुविधाएं तक ठीक से नहीं मिल रही है। सोसाइटी में बिल्डर प्रबंधन द्वारा 3.10 रुपए स्क्वायर फीट के हिसाब से रखरखाव शुल्क लिए जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी सोसाइटी में लोगों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है। हाय राइजिंग सोसाइटी में लिफ्ट लोगों की सबसे अधिक महत्वपूर्ण जरूरत है, ज...