नोएडा, नवम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिल्डर के प्रोजेक्ट में किराये पर होटल चलाने को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। होटल के निदेशक ने बिल्डर के निदेशक और मैनेजर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक होटल के निदेशक रितेश सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने एक बिल्डर के नोएडा स्थित एक प्रोजेक्ट में किराये पर होटल चलाने को लेकर करार किया था। इसके लिए 40 लाख रुपये एडवांस दिए थे। इसके बाद बिल्डर ने स्पेस देने से मना कर दिया। पीड़ित ने अपना रुपये वापस मांगे तो धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी का कहना कि मामले में बिल्डर के निदेशक और मैनेजर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...