गुड़गांव, अगस्त 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रविवार सुबह सेक्टर-85 स्थित ओरिस कारनेशन, ओरिस एस्टर कोर्ट और ओरिस एस्टर प्रीमियर सोसाइटी के निवासी सड़क पर उतरे। उन्होंने मुख्य सड़क पर जुलूस निकालकर आरोप लगाया कि फ्लैट बेचते समय 24 मीटर सड़क इस बिल्डर ने दिखाई थी, जो सभी फ्लैट की बिक्री होने के बाद बंद हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप गया कि फ्लैट्स बेचते समय ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर ने उन्हें पूर्ण रूप से कार्यशील 24 मीटर संपर्क मार्ग दिखाया था। यह आश्वासन दिया कि यह मुख्य सड़क से जुड़ रही है। उन्हें आवागमन में दिक्कत नहीं होगी। अब सभी फ्लैट को बेचने के बाद अचानक इस सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है। उन्हें पता चला कि बिल्डर और भूमि मालिकों के बीच कोई आंतरिक समझौता था। इसके बारे में खरीदारो...