गाज़ियाबाद, नवम्बर 21 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। फ्लैट बुक करने के बाद भी कब्जा न देने पर जिलाधिकारी ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्लासिक होम्स सोसाइटी बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बिल्डर फ्लैट देने के बजाय बुकिंग रकम देने पर अड़ा था। क्लासिक होम्स सोसाइटी के विकासकर्ता के खिलाफ एक खरीदार ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ से शिकायत की। उसने बताया कि उसने दो फ्लैट बुक कराए थे। बुकिंग की रकम भी बिल्डर को दी। बिल्डर से रकम तो ले ली, लेकिन उसकी रसीद नहीं थी। जब फ्लैटों पर कब्जा लेना का समय आया तो बिल्डर से फ्लैट देने के बाद बुकिंग राशि वापस करने को कह दिया। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में बनाई कई कमेटी से मामले की जांच कराई। सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि विकासकर्ता के बुलाकर दोनों के बीच स...