नोएडा, अप्रैल 21 -- ग्रेटर नोएडा। ऑफिस ऑनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी से मिला। ग्रेनो वेस्ट में एक कॉमर्शियल प्रोजेक्ट बना रहे बिल्डर की शिकायत की। उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एनएक्सवन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र तोमर ने डीसीपी को बताया की बिल्डर कॉमन एरिया को अवैध तरीके से दोबारा बेच रहा है। खरीदार इसका विरोध कर रहे हैं। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि बिल्डर और खरीदार समझौते में यह साफ लिखा है कि बेसमेंट एक और बेसमेंट दो कॉमन एरिया है। इसके पैसे खरीदार बुकिंग के समय बिल्डर को दे चुके हैं। खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। डीसीपी ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...