गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद। भाकियू भानू ने सोमवार को सिद्धार्थ विहार स्थित एक बिल्डर की साइट पर उसके खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस आयुक्त दफ्तर आकर बिल्डर की शिकायत की। प्रदर्शन के दौरान भाकियू भानू के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, रूपेश त्यागी, राजकुमार नागर ज्ञानेंद्र सिंहल आदि ने बताया कि संगठन के एक पदाधिकारी ने बिल्डर के कई फ्लैट का निर्माण कराया था। बिल्डर अब भुगतान नहीं कर रहा। बिल्डर पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है। प्रदर्शन के बाद भाकियू भानू के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय जाकर बिल्डर की शिकायत की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...