गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बिल्डर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सेक्टर-108 स्थित द वेस्टरलीज सोसाइटी के निवासी सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अधिकारियों पर मनमानी में साथ देने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सेक्टर-108 स्थित वेस्टरलीज सोसाइटी के लिए एक्सपीरियन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने साल 2019 में लाइसेंस लिया था। सोसाइटी बनकर तैयार हो गई और लोगों ने रहना शुरू कर दिया। अब इस बिल्डर ने आरओएफ समूह की एक सोसाइटी आरओएफ एलांते को उनकी सोसाइटी से रास्ता दे दिया है। स्थानीय निवासी सविता ने आरओएफ एलांते निवासियों पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि रात्रि में टहलने के दौरान उनकी सोसाइटी की महिलाओं को लेजर लाइट से परेशान किया जाता है। स्थानीय निवासी हितेश चौधरी ने काह कि दोनों बिल्डर की...