फरीदाबाद, अक्टूबर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75 से 89 तक की आरडब्ल्यूए ने संयुक्त रूप से बीपीटीपी द्वारा मेंटेनेंस सहित अन्य को लेकर दी जा रही मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिल्डर द्वारा बढ़ाए गए मेंटेनेंस चार्ज, कॉमन एरिया बिजली बिल, पानी के बिल तथा रोड मरम्मत चार्ज के मुद्दों को उठाया। सोसाटीवासियों के अनुसार बिल्डर ने पानी और सीवर को नए शुल्क के रूप में बिल में शामिल किया है। इससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा। सेक्टर-76 के प्रधान विनोद नागर ने बताया कि चार वर्षों में बिल्डर ने मेंटेनेंस चार्ज दो गुना कर दिया है।पहले 3.50 रुपये प्रति स्क्वायर फीट होता था, जोकि अब बढ़ाकर 6.50 रुपये कर दिया है। इसी प्रकार सड़क के लिए अलग से चार्ज मांग रहा है। प्रत्येक प्लॉट धारक से 290 रुपये प्रति स्क्वायर या...