धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं। सरायढेला से आई एक महिला ने बताया कि उन्होंने एक बिल्डर द्वारा नूतनडीह में बनाए जा रहे अपार्टमेंट में पिछले वर्ष फ्लैट बुक कराया है। अग्रिम भुगतान करने के बाद बिल्डर ने फ्लैट का एग्रीमेंट भी किया, लेकिन उसी फ्लैट में अब कोई अन्य व्यक्ति रहते हैं। उस व्यक्ति ने महिला को बताया कि बिल्डर ने उनसे भी इसी फ्लैट का एग्रीमेंट किया है। जनता दरबार में डीसी को महिला ने बताया कि मैंने बिल्डर को कई बार फोन करने का प्रयास किया परंतु बिल्डर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। इससे मुझे और मेरे परिवार को मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी, दोनों का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने डीसी से फ्लैट दिलाने की गुहार लगाई। जनता...