गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। ओशियन सेवन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक स्वराज सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद सेक्टर-109 स्थित ओएसबी एक्सप्रेसवे टावर्स सोसाइटी में निर्माण बंद हो गया है। रविवार को निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचें फ्लैट खरीदारों को बिल्डर के कारिंदों ने गेट पर रोक दिया। निर्माण बंद होने से फ्लैट खरीदार हताश हैं। वे हरियाणा सरकार से इस रिहायशी परियोजना को अतिशीघ्र पूरा करवाने का आग्रह कर रहे हैं। इस बिल्डर ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से साल 2016 में किफायती आवास योजना के तहत ओएसबी एक्सप्रेसवे टावर्स सोसाइटी तैयार करने का लाइसेंस लिया था। इस सोसाइटी में करीब एक हजार फ्लैट हैं। साल 2021 में यह सोसाइटी बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी, लेकिन आठ साल बीतने के बावजूद करीब 85 प्रतिशत निर्माण हुआ है। गत 14 नवंबर को प्रवर्तन ...