गाजीपुर, मई 11 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिल्डर का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो शातिरों को पुलिस ने 12 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। बिल्डर को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। अपहरणकर्ताओं में एक बदमाश बिल्डर का फुफेरा भाई है। नंदगंज थानाक्षेत्र के बड़हरा गांव के मूल निवासी प्रमोद चौहान मुंबई के मलाड वेस्ट में मकान बनवाकर रहने लगे। वहीं पर बिल्डर का काम करते हैं। सैदपुर के भितरी स्थित एकावस पट्टी गांव में एक फॉर्म हाउस बनवाया है। किसी काम से दो दिन पहले आये थे और फॉर्म हाउस पर रूके थे। शुक्रवार की रात को वहां पर प्रमोद का फुफेरा भाई निलेश चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी बस्ती, रानीपुर, मऊ व उसका साथी बड़हरा गांव निवासी विशाल चौहान पुत्र मायानाथ चौहान अपने कुछ अ...