गुड़गांव, फरवरी 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बावल स्थित विपुल प्रथम सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों ने बुधवार को गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-43 स्थित विपुल स्क्वेयर स्थित बिल्डर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) में शिकायत के बावजूद कोई रास्ता नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं होता है तो अधिकारियों के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। ये प्रदर्शन विपुल बावल फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। साल 2013 में विपुल प्रथम में सैकड़ों खरीदारों ने फ्लैट बुक करवाया था, लेकिन अब तक कब्जा नहीं मिल सका है। मौजूदा समय में सिर्फ 40 प्रतिशत निर्माण हुआ है। लंबे समय से निर्माण बंद पड़ा हुआ है। फ्लैट खरीदारों ने अपनी जिंदगी...