नोएडा, मई 28 -- धोखाधड़ी के मामले में आरोपी चार साल के बाद पकड़ा गया गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने बिल्डर कंपनी से 12 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी को चार वर्ष बाद बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस केस में एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि वह एससीसी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक ने 10 अगस्त 2021 को फेज-तीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि कंपनी का कार्यालय सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में है। कंपनी के गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में फ्लैट निर्माण के दो प्रोजेक्ट चल रहे हैं। एससीसी सैफायर नामक प्रोज...